Posts

Showing posts from August, 2021

पत्रकारों ने सौंपा जिलाधिकारी को भ्रष्टाचारी लाइनमैन के खिलाफ ज्ञापन

 27-08-2021 आज फर्रुखाबाद में पत्रकारों के एक संगठन ने जसमई विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात लाइनमैन जिसका नाम वरुण राजपूत है उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर इस भ्रष्टाचारी लाइनमैन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की पत्रकारों का कहना है जब तक यह लाइनमैन जेल नही जाता है और इसकी  संपत्ति कुर्क नहीं होती है जब तक पत्रकार इस मामले में शांत नहीं बैठेंगे यदि इस लाइनमैन के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है तो जिलाधिकारी कार्यालय फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत  के आवास पर पत्रकार आमरण अनशन पर बैठेंगे

पत्रकार एसोसिएशन ने लिखा लोकायुक्त को भ्रष्टाचारी लाइनमैन वरुण राजपूत के ऊपर कार्यवाही के लिए पत्र

 फर्रुखाबाद के जसमई विद्युत उप केंद्र पर संविदा पर तैनात लाइनमैन वरुण राजपूत के ऊपर कार्यवाही के लिए पत्रकार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त से भ्रष्टाचारी लाइनमैन के विरुद्ध जांच करवा कर उसकी संपत्ति जप्त करवाने के लिए पत्र लिखा है बीते 22 तारीख को पत्रकार रोहित चौहान की भैंस  विद्युत लाइन की चपेट में आकर मर गई थी लाइन की ऊंचाई जमीन से मात्र 4 फिट थी इस मामले में सरैया के ग्रामीणों द्वारा वरुण राजपूत से लाइन सही कराने के लिए लिखित व मौखिक रूप से कहा लेकिन इस लाइन मैन लाइन सही कराने के लिए ₹10000 की मांग की ग्रामीणों के द्वारा रुपए ना देने पर 1 साल से लाइन मौत की दावत दे रही थी इस मामले में आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी फर्रुखाबाद और अधिशासी अभियंता ग्रामीण को कार्यवाही के लिए ज्ञापन देगा और लाइनमैन वरुण राजपूत के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा जाएगा

करोड़ों की संपत्ति का मालिक एक लाइनमैन विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर

 उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के विद्युत उप केंद्र जसमई में संविदा पर तैनात लाइनमैन वरुण राजपूत निवासी महमदपुर एक लाइनमैन के पद पर होते हुए बीते कुछ सालों में करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन बैठा है उसके इस भ्रष्टाचार के कारण आने में विद्युत उपकेंद्र जसमई में तैनात जूनियर इंजीनियर जो अपने आप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का बताते हैं और कहते हैं कि उनकी भाजपा में अच्छी पकड़ है वह जो चाहे वह करेंगे ना उनका कोई कर कुछ कर पाएगा और ना लाइनमैन वरुण राजपूत का कोई कुछ कर पाएगा इस मामले में जब इंडिया टीवी के प्रतिनिधि ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा इस मामले में फर्रुखाबाद के एक्स ई एन को कार्यवाही के लिए कहा गया है यदि वह कार्रवाई करते हैं तो सही है नहीं तो लखनऊ से एक जांच कमेटी बनाकर इस मामले में जांच शीघ्र करवाई जाएगी और लाइनमैन वरुण राजपूत की संविदा खत्म की जाएगी और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा और उसने जो संपत्ति अर्जित की है उसे सरकार द्वारा कुर्क किया जाएगा और जूनियर इंजीनियर के ऊपर जल्द ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी जांच के आधार पर जबरिया ...

विद्युत विभाग की लापरवाही से भैंस की मौत लाइनमैन वरुण राजपूत बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक

 फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी रोहित चौहान की एक कीमती भैंस रक्षाबंधन के दिन खूंटे से छूट कर अचानक बलवीर सिंह के खेत से निकली 11,000 केवीए की विद्युत लाइन की चपेट में आकर भैंस मर गई मौके पर जब इस मामले में जूनियर इंजीनियर जिसमें विद्युत उपकेंद्र स्थानीय लाइनमैन वरुण राजपूत एक्स ई एन से रोहित चौहान ने इस मामले की जानकारी दी लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया स्थानीय लेखपाल प्रमोद मिश्रा मौके पर आए और जब विद्युत लाइन की ऊंचाई नापी गई तो लाइन की ऊंचाई मात्र 4 फीट निकली इस मामले में खेत मालिक अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी सैकड़ों बार लिखित और मौखिक रूप से जूनियर इंजीनियर और स्थानीय लाइनमैन वरुण राजपूत को अवगत कराया गया लेकिन बिना पैसे के कोई कार्य जैसा की बीवी भाग में नहीं होता है वैसा ही नहीं हुआ भ्रष्टाचार कितना ज्यादा जसमई विद्युत उपकेंद्र पर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की लाइन मैन बनू राजपूत करोड़ों की संपत्ति का बीते कुछ सालों में मालिक बन गया है यही हाल जूनियर इंजीनियर का भी है 2 दिन बीत जाने के बावजूद ना अभी तक हम आपसे की र...