विद्युत विभाग की लापरवाही से भैंस की मौत लाइनमैन वरुण राजपूत बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक
फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी रोहित चौहान की एक कीमती भैंस रक्षाबंधन के दिन खूंटे से छूट कर अचानक बलवीर सिंह के खेत से निकली 11,000 केवीए की विद्युत लाइन की चपेट में आकर भैंस मर गई मौके पर जब इस मामले में जूनियर इंजीनियर जिसमें विद्युत उपकेंद्र स्थानीय लाइनमैन वरुण राजपूत एक्स ई एन से रोहित चौहान ने इस मामले की जानकारी दी लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया स्थानीय लेखपाल प्रमोद मिश्रा मौके पर आए और जब विद्युत लाइन की ऊंचाई नापी गई तो लाइन की ऊंचाई मात्र 4 फीट निकली इस मामले में खेत मालिक अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी सैकड़ों बार लिखित और मौखिक रूप से जूनियर इंजीनियर और स्थानीय लाइनमैन वरुण राजपूत को अवगत कराया गया लेकिन बिना पैसे के कोई कार्य जैसा की बीवी भाग में नहीं होता है वैसा ही नहीं हुआ भ्रष्टाचार कितना ज्यादा जसमई विद्युत उपकेंद्र पर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की लाइन मैन बनू राजपूत करोड़ों की संपत्ति का बीते कुछ सालों में मालिक बन गया है यही हाल जूनियर इंजीनियर का भी है 2 दिन बीत जाने के बावजूद ना अभी तक हम आपसे की रकम पीड़ित को मिली है और ना ही कोई अधिकारी या कर्मचारी सुध लेने आया है मामले की रिपोर्ट थाना मऊदरवाजा में उसी दिन दर्ज कराई गई थी लेकिन मामला अभी भी जस का तस है आखिर बिजली वाक्य उच्च अधिकारी पुलिस को न्याय कब देंगे और लाइनमैन बरोड़ा राजपूत और जेई के विरुद्ध कब कार्रवाई होगी इस मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा लगातार नजर रखे हुए हैं और एक्स ई एन को लाइनमैन वरुण राजपूत और जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कहा गया है अब देखते हैं इनके विरुद्ध कार्यवाही कब होगी और पीड़ित को उसका मुआवजा कब तक मिलेगा
Comments
Post a Comment