पत्रकार एसोसिएशन ने लिखा लोकायुक्त को भ्रष्टाचारी लाइनमैन वरुण राजपूत के ऊपर कार्यवाही के लिए पत्र

 फर्रुखाबाद के जसमई विद्युत उप केंद्र पर संविदा पर तैनात लाइनमैन वरुण राजपूत के ऊपर कार्यवाही के लिए पत्रकार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त से भ्रष्टाचारी लाइनमैन के विरुद्ध जांच करवा कर उसकी संपत्ति जप्त करवाने के लिए पत्र लिखा है बीते 22 तारीख को पत्रकार रोहित चौहान की भैंस 

विद्युत लाइन की चपेट में आकर मर गई थी लाइन की ऊंचाई जमीन से मात्र 4 फिट थी इस मामले में सरैया के ग्रामीणों द्वारा वरुण राजपूत से लाइन सही कराने के लिए लिखित व मौखिक रूप से कहा लेकिन इस लाइन मैन लाइन सही कराने के लिए ₹10000 की मांग की ग्रामीणों के द्वारा रुपए ना देने पर 1 साल से लाइन मौत की दावत दे रही थी इस मामले में आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी फर्रुखाबाद और अधिशासी अभियंता ग्रामीण को कार्यवाही के लिए ज्ञापन देगा और लाइनमैन वरुण राजपूत के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा जाएगा

Comments